Showing posts with label इब्बार रब्बी. Show all posts
Showing posts with label इब्बार रब्बी. Show all posts

Friday, March 14, 2008

इब्बार रब्बी

इच्छा

मैं मरूँ दिल्ली की बस में
पायदान पर लटक कर नहीं
पहिये से कुचलकर नहीं
पीछे घसीटता हुआ नहीं
दुर्घटना में नहीं
मैं मरूँ बस में खड़ा-खड़ा
भीड़ में चिपक कर
चार पाँव ऊपर हों
दस हाथ नीचे
दिल्ली की चलती हुई बस में मरूँ मैं
अगर कभी मारून तो
बस के योवन और सोन्दर्य के बीच
कुचलकर मरूँ मैं
अगर मैं मरूँ कभी तो वहीं
जहाँ जिया गुमनाम लाश की तरह
गिरुं मैं भीड़ में
साधारण कर देना मुझे है जीवन!