Tuesday, March 17, 2009

कविता संग्रह से

सोचो थोड़ी देर

आखिर कब तक
सरकारों का बदल जाना
मौसम के बदल जाने की तरह
नहीं रहेगा याद

कब तक यही कहते रहेंगे
इस बार गर्मी बड़ी तीखी है
बारिस भी हुई इस बार ज्यादा
और ठंड भी पड़ी पहले से अधिक

कब तक


बेशक
सट्टे बाजार के इर्द-गिर्द
घूमते हुए हम
पूंजीवाद का विराध करते रहे

बेशक
हथियारों की ईजाद में संलग्न
दुनिया को बेखौफ देखने की
सोचते रहे

बेशक
प्रेम में हारते हुए हम
बच्चों को प्रेम करने को
कहते रहे

पर जंगल से दूर रह कर
जंगल राज पर
कब तक मारते रहेंगे ठप्पे ?

यह कविताएं मेरे हाल में ही प्रकाशित कविता संग्रह सबसे ठीक नदी का रास्ता में शामिल हैं।

5 comments:

राजीव तनेजा said...

बढिया कटाक्ष

दिगम्बर नासवा said...

विजय जी
छोटी की रचना में इतनी गहरी बात कह दी है आपने .........
आपका प्रयास सही है समाज को झकझोड़ने का
कभी तो हम अपना कर्त्तव्य पहचानेगे

शिरीष कुमार मौर्य said...

achcha sanklan! achchhi kavitaein!

Ek ziddi dhun said...

जेनुइन बेचैनी...।

रंजना said...

बहुत सही....एकदम सटीक....सुन्दर रचना...